MP News: संरक्षित जीव चिंकारा के शिकारियों को बकरी चोर समझ खंभे से बांधकर पीटा, पुलिस के आने पर खुला राज

खरगोन जिले में ग्रामीणों ने कुछ लोगों को बकरी चोर समझकर खंभे से बांध दिया और जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने उन्हें छुड़वाया तो पता चला कि वे संरक्षित जीव चिंकारा का शिकार कर लौटे थे। वन विभाग ने उन पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।