MP News: NTPC ने खड़े कर दिए राख के पहाड़, हरे-भरे पेड़ों को पहुंचाया नुकसान

सिंगरौली जिले में देश का सबसे बड़ा ताप विद्युत गृह है, जिसका संचालक NTPC करता है। इससे निकलने वाली राख को प्रबंधन ने खुले में फेंक दिया है। जिससे हजारों पेड़ों को नुकसान पहुंचा है और राख के पहाड़ खड़े हो गए हैं।