भोपाल : देश के अलग-अलग राज्यों में लव जिहाद के कई मामले हाल के दिनों में सामने आए हैं. हिंदू संगठन इसका विरोध जताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इन सबके बीच, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) नेता इंद्रेश कुमार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हम प्रेम के नाम पर धोखाधड़ी और हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं.
भोपाल मेंइंद्रेश कुमार ने लव जिहाद और प्रेम के बारे में टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि इसको लेकर चार सवाल पैदा होते हैं. पहला सवाल ये कि ऐसा क्या है कि रात को दो बजे तक लड़का और लड़की कहते हैं कि एक दूसरे के बिना जीवित नहीं रह सकते. और फिर बीच में ऐसा क्या हो जाता है कि अचानक ही सूचना मिलती है कि लड़की का मर्डर कर दिया गया है. क्या ये सचमुच में ये प्यार है या वासना है.
इंद्रेश कुमार ने उठाए सवाल
इंद्रेश कुमार के मुताबिक, अगर किसी भी मजहब के लड़के-लड़की में प्रेम होता है. लेकिन, फिर बाद में जानकारी मिलती है कि जो लड़का है, उसकी वास्तविक पहचान (Real identity) दूसरी है. तो दूसरा सवाल ये है कि क्या किसी को धोखे में रखकर अपने पार्टनर से प्रेम करना प्रेम है? या इसे धोखा या वासना कहेंगे.
लव जिहाद पर बोले इंद्रेश कुमार
इंद्रेश कहते हैं कि तीसरी बात तो ये है कि जब पता चलता है कि मजहब अलग है. फिर बाद में ऐसा क्या होता है कि वह कहने लगता है कि अपनी पहचान (Identity) को चेंज कर दो. क्योंकि भारत में तो सिखाया जाता है कि मजहब नहीं सिखाता आपस में प्रेम करना. आज लव के नाम पर वासना का व्यापार चल रहा है.इस तरीके से प्यार को धूमिल किया जा रहा है. यह देश प्रेम की धरती थी, है और आगे भी रहने वाली है. लेकिन, प्यार के नाम पर मर्डर, धर्मांतरण और धोखा दिया जाए, इसी को लोगों ने लव जिहाद बोला है.