MP News: भोपाल में मड रैली में स्पोर्ट्स कार की टक्कर से 10 फीट उछला नाबालिग, गंभीर

रविवार सुबह 10 बजे से टीम 3-सी ने चैंपियनशिप की शुरुआत की थी। इस मड रैली में 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चैम्पियनशिप को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण सहित सैकड़ों की संख्या में भोपाल के कार रैली प्रेमी और पर्यटक पहुंचे थे।