MP News: कटनी में मिले गिद्धों के चार आशियाने, शहर में दोगुने से अधिक गिद्ध बढ़े, अब 200 पहुंची  संख्या

वन मंडल अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि कटनी जिले के रीठी वन परिक्षेत्र के कुम्हरवारा के पास एक देशी गिद्धों का आशियाना मिला, जिसमे 6 गिद्ध मिले हैं।