MP News: कांग्रेस नेता अरुण यादव का एमपी में 12 से 15 सीट लाने का दावा, कहा- पीएम के भाषण से 400 का नारा गायब

अरुण यादव ने बताया कि मोदी जी जो चुनाव के पहले अबकी बार 400 का नारा दिया करते थे वो गायब हो गया है। वो अपने भाषण में जिस भाषा शैली का प्रयोग कर रहे हैं, इससे पता चलता है कि अब भाजपा को सरकार पुनः नहीं बनने वाली।