MP News: रेलवे पुल निर्माण पर मिली शिकायत, CBI ने NHAI, रेलवे सहित श्रीजी इंफ्रा के पांच लोगों पर कंसा शिकंजा

कटनी जिले में बायपास फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी पर सीबीआई की टीम ने दबिश दी है। मौके से मिले कागजातों के आधार पर रेलवे, NHAI के 2 – 2 लोग सहित रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर के एक एम्प्लॉय को पकड़ते हुए पूछताछ की जा रही है।