MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव कल यूपी के एक दिनी दौरे पर, लोकसभा क्लस्टर की बैठक लेंगे, देंगे जीत का मंत्र

डॉ. यादव 13 फरवरी को यूपी के आजमगढ़ क्लस्टर के अंर्तगत आने वाली आजमगढ़-लालगंज-घोसी-बलिया और सलेमपुर समेत पांच लोकसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों की बैठकों में शामिल होंगे।