MP News: भोपाल का मास्टर प्लान पांचवी बार रद्द, नया ड्रॉफ्ट 2047 की आबादी को ध्यान में रखकर तैयार होगा

पूर्व के मास्टर प्लॉन के ड्रॉफ्ट में प्राप्त आपत्तियों को ध्यान में रखकर नवीन ड्रॉफ्ट मई-2024 में प्रकाशित किया जायेगा। नवीन मास्टर प्लॉन अब वर्ष 2031 के स्थान पर वर्ष 2047 तक की आवश्यकताओं के आधार पर बनाया जायेगा।