MP News: अमित शाह बोले- 150 सीटें जीतना हैं, अगले 30 साल पंचायत से पार्लियामेंट तक लहराएगा भाजपा का परचम

अमित शाह ने सभी को इस बार 150 से ज्यादा सीटें जीतने का संकल्प दिलाया और जीतने के मंत्र भी दिए। उन्होंने दावा किया इस बार कांग्रेस को रोक लिया तो अगले 30 साल तक मप्र में पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा का भगवा परचम लहराएगा।