MP News: उच्चदाब बिजली की मांग में 7 प्रतिशत की वृद्धि, नए कनेक्शनों की संख्या भी बढ़ी

मालवा और निमाड़ अंचल में कैलेंडर वर्ष 2025 के पहले माह में गत वर्ष के पहले माह की तुलना में औद्योगिक एवं उच्चदाब बिजली मांग में करीब 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई हैं। जनवरी माह की स्थिति में औद्योगिक, उच्चदाब कनेक्शनों की संख्या एक ओर जहां 4645 पहुंच गई हैं, वहीं बिजली की कुल मांग में भी व्यापक बढ़ोत्तरी दर्ज हुई हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि जनवरी 2025 में औद्योगिक उच्चदाब कनेक्शनों को कुल 76 करोड़ यूनिट से ज्यादा की बिजली वितरित की गई हैं। गत वर्ष की जनवरी में यह 70 करोड़ यूनिट थी।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि पिछले बारह माह में औद्योगिक उच्चदाब बिजली कनेक्शनों को 806 करोड़ यूनिट बिजली प्रदान की गई हैं, यह भी तुलनात्मक रूप से सात प्रतिशत ज्यादा हैं।

प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि औद्योगिक उच्चदाब कनेक्शनों की नियमित रूप से समीक्षा होती हैं, इसके लिए विशेष प्रकोष्ठ कार्यरत हैं।

कंपनी स्तर हर जहां दो अधीक्षण यंत्री संजय मालवीय और निर्मल शर्मा प्रकोष्ठ के कार्यों को देखने एवं उद्योगपतियों, उद्योग संचालकों की हरंसभव मदद करते हैं, वहीं संबंधित जिलों, सर्कल के अधीक्षण यंत्री भी उच्चदाब कनेक्शन से संबंधित उपभोक्ताओं की आपूर्ति व्यवस्था गुणवत्ता से बनाए रखने एवं अन्य मदद के लिए तत्परता से कार्य करते हैं।