MP News: 171 शिक्षकों को गैरहाजिर बताकर काट लिया वेतन, बाबू पर हुई कार्रवाई पर नहीं मिला पैसा

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में 171 शिक्षकों का वेतन गैरहाजिर बताकर काट लिया गया। जब विरोध हुआ तो तत्कालीन बाबू को निलंबित किया गया है। इसके बाद भी शिक्षकों को सात दिन का काटा वेतन नहीं मिला है।