MP News: धर्मनगरी ओरछा में होगा 11 हजार कन्याओं का पूजन, सामूहिक भोज के साथ दिनभर चलेंगे भजन

आगामी 10 जून को हरदौल समाधि स्थल पर विशाल कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एक साथ 11 हजार कन्याओं का पूजन करते हुए उन्हें भोजन कराया जाएगा। इसके साथ ही दिन में भजन कीर्तन एवं अखंड गोट गायन किया जाएगा।