MP News : 100 घंटे 100 वक्ता मैराथन सेमिनार का समापन, शिवप्रकाश बोले- मन की बात 140 करोड़ लोगों की सामूहिक सोच

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि  मन की बात सुनकर ऐसा लगता है कि देश के सुदूर कोने मे जो छोटी खुशियां होती है, वह प्रधानमंत्री मोदी की मन बात सुनकर देश के 140 करोड़ भारतीयों को मिलती हैं।