MP: पति का दोस्त ही बना हैवान! घर में घुसकर भाभी को जमकर पीटा, फिर छत से नीचे फेंक मार डाला

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला को मारपीट कर छत से फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी महिला के पति का दोस्त है. मृतक महिला गोले का मंदिर इलाके की रहने वाली थी. वहीं, पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्जकर ली है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने घटना को तब अंजाम दिया, जब उसका पति पति घर से बाहर था.
जानकारी के मुताबिक, महिला सो रही थी. इसी बीच आरोपी गुड्डू शर्मा आया और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. जब उसने शोर मचाना शुरू किया तो महिला की सास बचाने आई, तो गुड्डू ने उसे भी जमकर पीटा. परिजनों के मुताबिक, महिला को गुड्डू घसीटते हुए जबरन अपार्टमेंट की छत पर ले गया फिर उसने मारपीट करछत से नीचे फेंक दिया. मृतका का नाम मंजू परिहार है.
ये भी पढ़ें-MP में शादी से पहले 219 युवतियों की प्रेग्नेंसी टेस्ट!
परिजनों ने बताया कि छत से गिरने के बाद महिला गंभीर हालत में जख्मी हो गई थी. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. यहां पर महिला ने दम तोड़ दिया. हालांकि, महिला की हत्या क्या थी, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस की शुरुआती पड़ताल में पैसों के लेनदेन की बात सामने आई है. हालांकि, पुलिस अधिकारी इस घटना को कई एंगल से जांच कर रहे हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं को लगाते हुए हत्या का केस दर्ज किया है.

पुलिस घटना की जांच में जुटी
एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, महिला का पति बृजेंद्र ड्राइवरी करता है. वह पत्नी के साथ सांई अपार्टमेंट में रहता था. वहीं, उसका दोस्त गुड्डू शर्मा प्रगति विहार कालोनी रहता है. वह एक ट्रेवल संचालक है. बृजेंद्र का परिवार गुड्डू कोपहले से जानता था. हालांकि, घटना वाले दिन बृजेंद्र परिहार घर पर मौजूद नहीं था, वह इंदौर गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस समय आरोपी ने घटना को अंजाम दिया उस वक्त घर में 10 साल का बेटा भी मौजूद थ. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद गुड्डू भाग निकला. बताया जा रहा है कि जिस समय आरोप भाग रहा था तो कुछ लोग उसे पकड़ना चाहे, लेकिन गुड्डू ने उनपर भी हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के बेटे और उसकी सास का बयान लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
भी पढे़ं-स्कूल के कमरे में स्टूडेंट के साथ पकड़ा गया हेडमास्टर, लोगों ने जमकर पीट दिया