MP: आर्थिक विकास दर में 16% की बढ़ोत्तरी, CM बोले- सुशासन के साथ किया जमकर विकास

भोपाल: शिवराज सरकार ने मंगलवार को मध्य प्रदेश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. सर्वेक्षण के आंकड़े बतातें हैं कि राज्य की आर्थिक स्थिति बेहद मजबूत है. आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए सीएम शिवराज चौहान ने अपनी सरकार की जमकर तारीफ की. आंकड़े बताते हुए सीएम चौहान ने कहा, “एक तरफ हमने वित्तीय अनुशासन और सुशासन के साथ जमकर विकास किया है. वहीं, दूसरी तरफ राज्य के बजट का आकार तथा कर संग्रहण भी लगातार बढ़ा है.”
इसके साथ ही सीएम ने बताया कि साल 2022-23 में राज्य की आर्थिक विकास दर में 16.43% की वृद्धि हुई है. साल 2001-02 में सकल घरेलू उत्पाद 71,594 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 13 लाख 22 हजार करोड़ रुपये हो गया है. साल 2001-02 में प्रति व्यक्ति आय 11,718 रुपये थी, आज बढ़कर 1,40,500 रुपये हो गई है.
यह भी पढ़ें: अवसाद भूत, प्रेत या टोटका नहीं यह मन का रोग, दिमाग को दुरुस्त रखना जरूरी
सीएम ने कहा, “हम पर अक्सर या आरोप लगाया जाता है कि हम कर्जा ले रहे हैं, लेकिन यदि आप आंकड़े देखेंगे 2005 में ऋण जीएसडीपी अनुपात मतलब जीएसडीपी के अनुपात में जो कर्जा लेते थे, वह 39.5% था. लेकिन कोरोना महामारी की कठिनाइयों के बावजूद 2020-21 में घटकर 22.6% हो गया है.”
स्ट्रीट वेंडरों को ऋण देने में सबसे आगे है सरकार
सरकारी आंकड़े बताते हुए सीएम ने कहा, “यह अपने आप में सिद्ध करता है कि जीएसडीपी के अनुपात में ऋण का प्रतिशत लगातार घटा है. पिछले साल हमारा पूंजीगत व्यय 37 हजार 89 करोड रुपया था. हमने एक साल में उसको 23.18% बढ़ाया. अब बढ़कर 45 हजार 685 करोड रुपए हो गया है. किसानों को 13.41% तथा एमएसएमई क्षेत्र को ऋण में 30.22 % बढ़ोतरी हुई है. स्ट्रीट वेंडरों को ऋण देने में सबसे आगे है. हमने 5 लाख 25 स्ट्रीट वेंडरों को 521 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण दिया है.
औद्योगिक विकास दर बढ़कर 24 प्रतिशत
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़े बताते हैं कि राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत बनी हुई है. औद्योगिक विकास दर जो 2001-02 में -0.61% थी, वह 2022 में बढ़कर 24% हुई है. यदि राजस्व संग्रहण की बढ़ती हुई गति को देखेंगे, तो शिवराज सरकार ने राज्य के करों के संग्रहण को भी बढ़ाया है और यह विगत तीन सालों का औसत 7.94% है.
यह भी पढ़ें: MP Excise Constable भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, जानें कैसे दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन