MP: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद दोषमुक्त, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के खिलाफ किया था प्रदर्शन

राजधानी भोपाल में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोंके खिलाफ हुए प्रदर्शन में भोपाल के मध्य विधानसभा से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन सहित देशद्रोह शासकीय कार्य मे बाधा डालने का तलैया थाने में मामला दर्ज हुआ था. जिला अदालत ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए विधायक मसूद को सभी आरोपो से दोषमुक्त कर दिया.
ये प्रदर्शन फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी के खिलाफ लोगों ने किया था. आरिफ मसूद के वकील अब्दुल वहीद खान ने बताया की विधायक मसूद को अदालत ने सभी आरोपो से बरी कर दिया है.
फ्रांस में टीचर की हत्या के बाद दुनियाभर में हुए थे विरोध प्रदर्शन
16 अक्टूबर 2018 को फ्रांस में 47 साल के एक शिक्षक की स्कूल के बाहर ही हत्या कर दी गई थी. शिक्षक की हत्या पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाने पर की गई थी. इस घटना के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार का जमकर समर्थन किया था जिससे वर्ग विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंची थी और उसी के विरोध में विरोध प्रदर्शन किए गए थे.