MP: व्यापारी की हथौड़े से वारकर हत्या, एक लाख भी गायब; CCTV खंगाल रही पुलिस

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ट्रांसपोर्ट नगर में फैब्रिकेशन और रजाई गद्दों का काम करने वाले एक कारोबारी की अज्ञात बदमाशों ने सिर में हथौड़ा मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस को मौके से खून से सना हथौड़ा मिला है. परिजनों की मानें तो मृतक के पास 1 लाख रुपये थे. जिसे वह पेमेंट करने के लिए घर से लाया था. वह भी पैसे गायब हैं. वही पुलिस ने एफएसएल सहित डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया है और सभी घटना की बिन्दुओं पर जांच कर रही है.
दरअसल मृतक सूरज जाटव नाका चंद्रवानी निवासी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था और ट्रांसपोर्ट नगर में पार्किंग नंबर 6 में फैक्ट्री लगाकर फेब्रिकेशन और रजाई गद्दों का काम करता था. महाकाल घर से सिटी जाने की बोल कर निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. आज सुबह जब सूरज का फोन नहीं लगा तो उसकी तलाश की गई. यहां चारों तरफ पता करने के बाद उसकी गाड़ी फैक्ट्री के बाहर रखी दिखाई दी. जब अन्दर जाकर देखा तो उसका सिर फटा हुआ था. उसके सिर के कई टुकड़े हो गए थे. खून से लथपथ लाश को देख परिवार के लोगों ने बहोड़ापुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.

ग्वालियर में एक व्यापारी की हथौड़े से कुचल कर हत्या। ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर में अपनी ही दुकान पर पड़ा मिला युवक शव। #MadhyaPradesh #gwalior @TV9Bharatvarsh @TV9MPCG @PROJSGwalior pic.twitter.com/9hHDwzA1mF
— Satendra Rawat (@Satendra_Kotra) February 14, 2023

घर से एक लाख रुपये लेकर निकला था व्यापारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सीएसपी और एडिशनल एसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे. एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि मृतक की उम्र 30-35 साल के आसपास है. उसके सिर पर हथौड़ा मारा गया है. एफएसएल, डॉग स्क्वाड को बुलाया है. यहां खून से सना हथौड़ा मिला है. मृतक की मां ने बताया कि घर से एक लाख रुपये लेकर आया था. उसे पेमेंट करना था. अब वह भी पैसे गायब है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है और आरोपियों की पहचान के लिए जुट गई है वहीं पुलिस का मानना है कि जल्द ही खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(इनपुट-सचिन रावत, ग्वालियर