MP Board 5th,8th Result 2023: 5वीं और 8वीं का रिजल्ट आज होगा घोषित, सबसे पहले यहां करें चेक

MP Board 5th,8th Result 2023: स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश की ओर से कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजे आज, 15 मई को घोषित किए जाएंगे. परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किए जाएंगे. मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर हुई थी. दोपहर 12.30 बजे महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान में दोनों कक्षाओं के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे.
बता दें कि 5वीं और 8वीं परीक्षाओं में कुल 24 लाख के करीब स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in से चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
2022-23 में 5वीं और 8वीं में सरकारी, निजी स्कूलों और मदरसों में पढ़ने वाले सभी छात्रों के लिए परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई थी. इन परीक्षाओं में, 87,000 सरकारी स्कूलों के लगभग 24 लाख छात्र, 24,000 निजी स्कूलों के और मदरसा के 1,000 से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- कब घोषित होगा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? जानें संभावित डेट
MP Board Result 2023 how to Check

आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं
होम पेज पर, संबंधित स्कूल के प्रकार और अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड पर क्लिक करें
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब चेक करें और डाउनलोड करें.

5वीं और 8वीं का रिजल्ट घोषित करने के बाद मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं का भी रिजल्ट घोषित कर सकता है. मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट 20 से 25 मई के बीच जारी होने की संभावना है. हालांकि अभी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परिणाम की डेट नहीं जारी की गई है.