MP Board 2023 परीक्षा शुरू होते ही बदल गया टाइम टेबल, देखें MPBSE 12th की नई डेटशीट

MP Board 12th Exam 2023: मध्यप्रदेश बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं की परीक्षा आज यानी 01 मार्च 2023 से शुरू हो गई हैं. वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 02 मार्च से शुरू होने वाली है. इस बीच खबर आई है कि MP Board की ओर से 12वीं की डेटशीट में बदलाव किया गया है. बता दें कि, एमपी बोर्ड 12वीं 24 मार्च को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से MP Board Revised Time Table जारी कर दिया गया है.
एमपी बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कक्षा 12वीं की 24 मार्च को निर्धारित ड्रॉइंग एंड डिजाइनिंग का पेपर अब 25 मार्च 2023 को होगा. वहीं, समाजशास्त्र की परीक्षा अब 03 अप्रैल 2023 को होगाी. जबकि, मनोविज्ञान की परीक्षा अब 05 अप्रैल 2023 को होगी.
MP Board डेटशीट में बदलाव
मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर नए टाइम टेबल के बारे में बताया गया है. एमपी बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 12वीं की परीक्षा पहले 01 अप्रैल 2023 को खत्म होने वाली थी, 24 मार्च की परीक्षा स्थगित होने के बाद अब 12वीं की पराक्षा 05 अप्रैल तक चलेगी.
MP Board Revised Date Sheet नोटिस यहां देंखें.
मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा के आयोजन के लिए राज्यभर में 3852 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 3099 सरकारी स्कूल हैं. वहीं, प्राइवेट स्कूल 753 हैं. इस साल 10वीं की परीक्षा के लिए 9.65 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
ये भी पढ़ें: RBSE 2023: बदल गई राजस्थान बोर्ड की डेटशीट, 3 अप्रैल को नहीं होगा मैथ्स का पेपर, देखें नया टाइम टेबल
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा शुरू
मध्यप्रदेश बोर्ड की ओर से 10वीं की परीक्षा आज यानी 01 मार्च 2023 से शुरू हो गई है. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 से 27 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, MP बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 05 मार्च तक चलेंगी. बोर्ड परीक्षाएं 3 घंटे की होंगी. परीक्षा सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेंगी. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर परीक्षा की डिटेल्स देख सकते हैं.