MP Board 10th Result 2023: 10वीं रिजल्ट आज, जानें लड़कियां करेंगी टाॅप या लड़के होंगे आगे!

MPBSE MP Board 10th Result 2023: मध्यप्रदेश बोर्ड (MPBSE) आज, 25 मई को 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी करेगा. 10वीं के स्टूडेंट्स TV9 हिंदी पर रोल नंबर दर्ज कर सबसे पहले अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. इसके अलावा MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर भी रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया जाएगा. परिणाम दोपहर 12.30 बजे घोषित किया जाएगा. इस बार मैट्रिक में कुल करीब 9 लाख 75 हजार लड़के-लड़कियां शामिल हुए थे. एग्जाम मार्च- अप्रैल 2023 में राज्य भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर हुआ था.
बता दें कि 2022 में मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लगभग 8 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च को संपन्न हुई थी. मैट्रिक में कुल 59.54 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. नतीजे 29 अप्रैल को जारी किए गए थे. पिछली बार परीक्षा का आयोजन कोरोना गाइडलाइंस के तहत किया गया था. इस बार कोरोना के मामले नहीं है. परीक्षा भी समय से आयोजित की गई.
MP Board 10th Result 2023 Direct Link

ऐसे में इस बार हाईस्कूल का पास प्रतिशत पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा होने की संभावना जताई जा रही है. 2022 में MP Board 10th Exam में 3 लाख 48 हजार के करीब पहली श्रेणी, 2 लाख से अधिक दूसरी श्रेणी और 3 हजार से अधिक तीसरी श्रेणी में पास हुए थे.
मैट्रिक टाॅपर लिस्ट भी जारी की गई थी. नैंसी दुबे ने 500 में से 496 नंबर लाकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था. वहीं दूसरे स्थान पर रहे वाले आयुष मिक्षा को 495 नंबर मिले थे. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से अधिक 62.47 फीसदी रहा. वहीं लड़के कुल 56.84 फीसदी ही पास हुए थे.
ऐसे चेक करें रिजल्ट

MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
यहां MP Board 10th Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
MP Board 10th Exam 2023 का रोल नंबर दर्ज करें.
मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.

बता दें कि 2021 में कोरोना संक्रमण के कारण एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया था. बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर इन कक्षाओं के स्टूडेंट्स को पास कर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया था.