MP BJP: घोषणा पत्र समिति का प्रमुख जयंत मलैया को बनाया, झा सह प्रमुख बनाएं गए, सेवानिवृत्त दो IAS भी शामिल

19 सदस्यीय कमेटी में दो सेवानिवृत्ति आईएएस संभागायुक्त रह चुके कविंद्र कियावत और पन्ना कलेक्टर रह चुके एसएनएस चौहान भी शामिल है। इस घोषणा पत्र समिति में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव को भी शामिल किया गया है।