MP: BJP मंडल अध्यक्ष पर लड़की से गैंगरेप का आरोप, SP ऑफिस में परिजनों का धरना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश में उनकी भांजियां सुरक्षित नहीं हैं. अभी करैरा थाना क्षेत्र का मामला है जहा विगत दिन पूर्व अपनी मां के साथ भागवत कथा सुनने गई मासूम लापता हो गई थी अगले ही दिन उस मासूम का शव सरसों के खेत में मिला था पहले उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई थी की उस मासूम की चिता की राख अभी ठंडी नहीं हुई थी की जिले में एक भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सहित उसके साथियों पर एक 18 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने एसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की.
पुलिस के मुताबिक, जिस युवक पर गैंगरेप का आरोप लगा है वह प्रदेश के भांजियों के मामा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पार्टी के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष है. एक तरफ तो सीएम शिवराज सिंह चौहान मंच से बेटियों को सुरक्षित बता रहे हैं वहीं दूसरी और उनकी पार्टी के मंडल अध्यक्ष युवती के साथ गैंगरेप कर रहा है.
नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी, पीड़िता के परिजनों ने दिया धरना
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सिरसौद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. युवती के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष और उसके साथियों पर गैंग रेप का आरोप लगा है. एफआईआर के बाद जब भाजपा मंडल अध्यक्ष की गिरफ्तारी न हो सकी तो आज पीड़िता अपने परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पर धरने पर बैठ गए और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
एसपी ऑफिस में मौजूद पुलिसकर्मियों ने गैंगरेप की पीड़िता युवती और उसके परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन युवती आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई घंटों तक एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे रहे. जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने युवती को आश्वस्त किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा तब कहीं जाकर युवती और उसके परिजनों ने धरने को खत्म किया.
गैंग रेप के बाद आरेापियों ने पीड़िता को दी जान से मारने की धमकी
पोहरी विधानसभा के सिरसौद थाना क्षेत्र के गूगरीपुरा गांव की रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने मीडिया को बताया कि 11 फरवरी को लगभग 4-5 बजे में अपने खेत से वापिस घर की ऒर लौट रही थी, इसी दौरान मान सिंह रावत जो कि भाजपा युवा मोर्चा के ग्रामीण का मंडल अध्यक्ष है, और उसके साथी गौरव रावत, अनुरोध रावत ने उसे हथियार की नोक पर रोक लिया और खेत में ले जाकर मेरे साथ साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इस दौरान वह तीनों लोगों के सामने में गिड़गिड़ाती रही चींखती रही परंतु तीनों ने मेरी कोई सुनवाई नहीं की लगातार मेरे साथ दुष्कर्म करते रहे. इसके बाद उन्होंने जाते जाते मुझे धमकी दी कि अगर तूने किसी को कुछ बताया तो तुझे जान से खत्म कर देंगे.
कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ लगी गैंगरेप की धारा
आगे पीड़िता ने बताया मेरे साथ हुई गैंगरेप घटना की शिकायत मैंने सिरसौद थाने में पहुंचकर दर्ज कराई परंतु पुलिस ने पहले छेड़छाड़ के धाराओं में मामला दर्ज किया. जब मेरे न्यायालय में बयान लिए गए तो तब कहीं जाकर न्यायालय के आदेश के बाद गैंगरेप की धाराऐं बढाई गई. पुलिस राजनीतिक दबाब के चलते भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित अन्य दो को गिरफ्तार नहीं कर रही है. इसी के चलते आज वह तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़िता अपने परिवार के साथ एसपी ऑफिस पर धरने पर बैठ गई.
जल्द अरेस्ट होंगे दोनों आरोपी,पुलिस का दावा
इस पूरे मामले में शिवपुरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया का कहना है कि एक आरोपी को पहले से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पोहरी एसडीओपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.