शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल के द्वारा अलग-अलग वार्डो में घूम कर निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं निरीक्षण के दौरान कलेक्टर वार्ड वासियों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को जाना. इसी बीच कलेक्टर एक ऑटो चालक से मिले कलेक्टर किशोर कन्याल ने ऑटो देखा और उस पर जो लिखा था वह पढ़ कलेक्टर खुश हो गए. ऑटो के ऊपर लिखा हुआ था कि 24 घंटे डिलीवरी सेवा फ्री. कलेक्टर ने ऑटो चालक को बुलाया और उसकी बीच बाजार सभी लोगों के सामने ताली बजा कर खूब तारीफ की और जितने भी लोग आसपास खड़े हुए थे उन सभी से कलेक्टर किशोर कन्याल ने अच्छा काम और लोगों की मदद करने की बात कही.
वहीं ऑटो चालक से जब बात की तो ऑटो चालक ने बताया कि वह 2010 से ही डिलीवरी वाली महिलाओं को दिन हो या रात में फ्री सेवा देता है. ऑटो चालक ने बताया कि मुझे यह काम करने में बहुत ही खुशी मिलती है. मेरे पास एक ऑटो है मैंने उस पर 24 घंटे डिलीवरी सेवा फ्री लिख रखा है. रात में अगर कोई भी मुझको डिलीवरी पेशेंट फोन करता है तो मैं तत्काल उसकी मदद करने पहुंच जाता हूं. बकौल ऑटो चालक मैं अपने ऑटो में बहुत सारी डिलीवरी वाली महिलाओं को छोड़ चुका हूं.
ये भी पढ़ें- पोस्टर में हिजाब में हिंदू लड़कियां! BJP बोली-साक्षात केरल स्टोरी
वहीं ऑटो चालक का कहना है कि रात में कोई ऑटो चालक उठता नहीं है. ऐसे में मैं फोन आने पर तत्काल मदद करने पहुंच जाता हूं. शहर में कई जगह छोटी-छोटी गलियां हैंं, जहां पर बड़ी गाड़ी नहीं जा पाती है और ऑटो छोटा होने के कारण गलियों में तत्काल पहुंच जाता है. मुझे बहुत ही खुशी मिलती है जब मैं डिलीवरी वाली महिलाओं को समय पर हॉस्पिटल पहुंचाता हूं.
ऑटो चालक दिलीप के कंधे पर हाथ रख कलेक्टर ने बजवाई तालियां
वहीं कलेक्टर किशोर कन्याल ने ऑटो चालक के कंधे पर हाथ रख कर कहा कि रात में अगर किसी की डिलीवरी होनी होती है तो यह ऑटो चालक उस महिला को हॉस्पिटल पहुंचाता है. सभी लोग दिलीप के लिए जोरदार तालियां बजाएं. यह बहुत ही पुण्य का काम कर रहे हैं. वहीं कलेक्टर किशोर कन्याल ने और आला वार्ड निरीक्षण कर रहे हैं नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ और सभी लोगों के साथ ऑटो चालक और उसके ऑटो के साथ फोटो खिंचवाई. आपको बता दें कि शाजापुर कलेक्टर लगातार अलग-अलग वार्डो में निरीक्षण कर रहे हैं. वार्ड में रह वासियों की परेशानी जान रहे हैं और सफाई को लेकर कलेक्टर किशोर कन्याल लगातार लोगों को समझाईश दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- MP: पैसों का लालच दे आदिवासियों का धर्मपरिवर्तन, हिरासत में 9 लोग