मध्य प्रदेश के सीधी जिले में 65 वर्षीय दलित बुजुर्ग महिला के साथ शराब के नशे में दो लोगों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था. जहां कार्रवाई को अंजाम देते हुए बलात्कार के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एएसपी अंगुलता पटाले ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि शराब पीने के बाद 35 और 40 साल की उम्र के दो लोगों ने दलित महिला के साथ बलात्कार किया था. उन्होंने कहा कि घटना के बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे एक दिन बाद छुट्टी मिल गई.
दरअसल,ये घटना मंगलवार को सीधी के कोतवाली थाना क्षेत्र की है.वहीं, पीड़ित महिला की ओर से पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी और पीड़िता एक दूसरे को जानते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है.
जानिए क्या है मामला?
वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दो लोगों ने रेप किया. इसके पहले दोनों ने जमकर शराब भी पी थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है, हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच करते हुए सबूत जुटा रही है. गौरतलब है कि शिवराज सरकार की ओर से इस तरह की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के बावजूद लगातार रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं.
कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
इस दौरान जब वह इस घटना के बाद से गुमसुम रहने लगी तो परिवार ने पूछताछ की. उसने सारी बात परिवार को बता दी. ऐसे में परिवार के सदस्य बुजुर्ग महिला को लेकर नजदीकी पुलिस थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई. वहीं, पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (डी) (सामूहिक बलात्कार) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पटाले ने कहा कि आरोपियों को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया है. जहां से उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
(इनपुट-भाषा)