PM नरेंद्र मोदी के सिर से छिना मां हीराबा का साया, जान‍िए परिवार में कौन-कौन?

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री की मां () का शुक्रवार को तड़के अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 99 साल की थीं। हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कतों के चलते बुधवार को अहमदाबाद के यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। का यू एन मेहता हार्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 30 दिसंबर 2022 को तड़के करीब साढ़े तीन बजे निधन हो गया। हीराबेन मोदी अपने पीछे भरा-पूरा पर‍िवार छोड़कर गई हैं। इनके परिवार में उनके पांच बेटे- प्रधानमंत्री मोदी और उनके भाई सोमाभाई, अमृतभाई, प्रह्लादभाई और पंकजभाई और बेटी वसंतीबेन हैं।

हीराबेन का अंतिम संस्कार प्रधानमंत्री मोदी, उनके भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में गांधीनगर के एक श्मशान घाट में सुबह करीब 9.30 बजे किया गया। इससे पहले हीराबेन का तड़के निधन होने के बाद प्रधानमंत्री गांधीनगर के बाहरी इलाके रायसन गांव में अपने भाई पंकज मोदी के आवास पर पहुंचे, जहां उनकी मां के पार्थिव शरीर को रखा गया था।

प्रधानमंत्री मोदी सुबह यहां एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से सीधे अपने छोटे भाई के घर चले गए। उन्होंने अपनी मां के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए और उनके चरण स्पर्श करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बाद में, प्रधानमंत्री मोदी और उनके भाई अपनी मां के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए एक वैन से श्मशान घाट ले गए। इससे पूर्व कुछ दूरी तक उन्होंने उनकी अर्थी को कंधा दिया। हीराबेन का अंतिम संस्कार गांधीनगर के सेक्टर 30 स्थित श्मशान घाट पर किया गया। प्रधानमंत्री मोदी और उनके भाइयों ने आखिरी संस्कार किया और अपनी मां को मुखाग्नि दी।

पीएम मोदी के बड़े भाई हैं सोमाभाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम सोमाभाई मोदी है। वह गुजरात सरकार में स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग में काम करते थे। हालांक‍ि अब वह रिटायर हो चुके हैं। सोमाभाई मोदी अहमदाबाद में समाज सेवा करते हैं। साथ ही एक ओल्ड ऐज होम भी चलाते हैं।

अमृतभाई हैं पीएम मोदी के दूसरे बड़े भाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे बड़े भाई का नाम अमृतभाई मोदी है। वह एक प्राइवेट कंपनी में फिटर पद से रिटायर हो चुके हैं। अमृतभाई मोदी अहमदाबाद में ही चार कमरों के घर में सादा जीवन बिता रहे हैं।

भाइयों में तीसरे नंबर पर हैं नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच भाइयों और एक बहन में तीसरे नंबर पर आते हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचार रहे नरेंद्र मोदी 12 साल तक गुजरात के सीएम रहे। इसके बाद 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने। इसके बाद से लगातार इस पद पर बने हुए हैं।

मोदी के छोटे भाई हैं प्रह्लादभाई
पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे भाई प्रह्लादभाई मोदी हैं। प्रह्लादभाई मोदी नरेंद्र मोदी से दो साल छोटे हैं। उनकी अहमदाबाद में ही किराने की दुकान और टायर का शोरूम है। प्रह्लादभाई मोदी समाज सेवा के कामों में हिस्सा लेते हैं। वह ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर्स फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट भी हैं।

पीएम मोदी की बहन हैं वसंतीबेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन का नाम वसंतीबेन मोदी है। उनके पति का नाम हसमुख लाल है, जो क‍ि भारतीज जीवन बीमा निगम (LIC) में काम करते हैं।

मोदी के छोटे भाई हैं पंकज मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी के सबसे छोटे भाई पंकज मोदी हैं। मां हीराबेन इन्‍हीं के साथ गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में रहती थीं। प्रधानमंत्री जब भी गुजरात जाते थे तो नियमित रूप से रायसन भी जाते रहते थे और अपनी अधिकांश गुजरात यात्राओं के दौरान अपनी मां के साथ समय बिताते थे।