क्योंझर। ओडिशा के क्योंझर शहर के एक बाजार में सोमवार को आग लगने से कम से कम 100 दुकान जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गई।
बाजार समिति के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि पानी की कम आपूर्ति के कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।इसे भी पढ़ें: Telangana कूल रूफ पॉलिसी पेश करने वाला देश का पहला राज्य बना
क्योंझर के उप जिलाधिकारी रामचंद्र किस्कू ने बताया कि फिलहाल आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।
वहीं, बाजार समिति के सचिव हरिश्चंद्र दास ने बताया, आग में 50 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। व्यापारियों ने अपनी आय का एकमात्र स्रोत खो दिया है।