मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज? आज पाकिस्तान से कौन ले रहा लोहा, देखें प्लेइंग-11

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2023 में महाभिड़ंत के लिए तैयार हैं। दोनों टीमें इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद पहली बार 50 ओवरों के फॉर्मेट में भिड़ रही हैं। आखिरी बार जब भिड़ंत हुई थी तो भारत के कप्तान विराट कोहली थे, जबकि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद थे। अब दोनों टीमों के निजाम बदल गए हैं। मैच में भारत टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है।क्या आप जानते हैं?बाबर आजम वनडे में भारत के खिलाफ एक बार भी पचास के पार नहीं पहुंचे हैं। उनका औसत 31.60 और उच्चतम 48 है और उन्होंने पांच पारियों में 158 रन बनाए हैं।पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पिछली पांच पारियों में रोहित शर्मा तीन बार 90 के पार गए हैं। रोहित की पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी पांच वनडे पारियां: 91(119), 0(3), 52(39), 111*(119), 140(113)।2019 विश्व कप के बाद से रविंद्र जडेजा ने 49.77 की औसत से 448 रन बनाए हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने जो 22 पारियां खेली हैं उनमें से 10 में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है।भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराजपाकिस्तान प्लेइंग-11: फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ