Modi Government देश की जनता से किये वादे पूरे नहीं कर सकी: कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा

हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर 2014 में देश की जनता से किए गए वादे अबतक पूरे नहीं करने का शनिवार को आरोप लगाया।
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, किसानों की आय दोगुनी करने, युवाओं को दो करोड़ नौकरियां प्रति वर्ष देने समेत कई वादे किए थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि यदि आज कोई इन वादों की बात करता है तो उसके घर और कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के छापे पड़ते हैं।