नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में लोकसभा में भाषण देंगे। एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी का जिक्र कर मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने मोदी-अडानी संबंधों का जिक्र करते हुए एक तस्वीर भी सदन में लहराई थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज जब लोकसभा में बोलने के लिए मोदी खड़े होंगे, तो वह लोकसभा में दो दिन तक चली चर्चा के दौरान विपक्षी दलों के सवालों और आरोपों का जवाब दे सकते हैं। भाजपा के नेता तभी से हमलावर हैं। रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी समेत कई नेताओं ने तीखा पलटवार किया है। अडानी के शेयर एक बार फिर रॉकेट हो गए हैं। बदले हुए माहौल में मोदी विपक्ष को घेर सकते हैं। वह परिवारवाद और घोटालों का जिक्र करते हुए राहुल पर हमला कर सकते हैं।