मोबीक्विक ने लॉन्च किया लेंस, जानते हैं क्या होगा फायदा?

नई दिल्ली: ऐसा सबके साथ होता है। आपको कोई ईएमआई (EMI) का पेमेंट करना है। किसी म्यूचुअल फंड का सिप (Mutual Fund SIP) भरना है। अपने क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाना (Credit Card Bill Payment) है। लेकिन उसका जब तक डेट आएगा, तब तक अकाउंट में पैसे पर्याप्त नहीं बचते। ऐसे में ईएमआई मिस हो रही है, क्रेडिट कार्ड का पेमेंट लेट हो रहा है। म्यूचुअल फंड का सिप भी मिस हो जा रहा है। कभी-कभी आपको यह लेटलतीफी महंगी पड़ती है। आपको जुर्माना या लेट फी (Late Fee) भी भरना होता है। इससे आर्थिक नुकसान तो होता ही है, मेंटल टेंशन अलग से होता है। इन सब परेशानी का हल डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म () ने ढूंढने का प्रयास किया है। कंपनी ने अपना प्रोडक्ट लेंस को लॉन्च किया है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह आपके फाइनेंशियल प्लानर की तरह काम करेगा।क्या है मोबीक्विक का लेंसमोबीक्विक के को-फाउंडर एवं सीईओ बिपिन प्रीत संह का कहना है कि उनका लेंस अपने तरह का अनूठा प्रॉडक्ट हे। यह प्रॉडक्ट यूजर्स को उनके पैसे के बारे में जानकारी देते हुए उनकी फाइनेंशियल हेल्थ (Financial Health) को सुधारने में मदद करेगा। आपकी क्रेडिट कार्ड की बिलिंग डेट और रकम की यह याद दिलाएगा। आपके लोन की ईएमआई का डेट यह याद दिलाएगा। यही नहीं, आपको बताएगा कि फलाने डेट को आपके अमुक म्यूचुअल फंड सिप का ड‌्यू डेट है। इतने पैसे रखिए अपने अकाउंट में। नहीं तो इतने का नुकसान हो जाएगा।कैसे करता है कामकंपनी का कहना है कि आप यदि एक बार लेंस को अनुमति दे देते हैं तो यह आपके बैंक अकाउंट का मैनेजर बन जाता है। यह आपकी लायबिलिटी का ध्यान रखता है, आपके निवेश के बारे में याद दिलाता है। साथ ही यह आपके स्पेंडिंग की डीप एनालिसिस भी करेगा। आपको बताया कि पिछले महीने आपने बाहर खाने-पीने पर या एंटरटेनमेंट पर ज्यादा खर्च कर दिया, ग्रोसरी पर कम खर्च किया। यह आपके ईएमआई का डेट या क्रेडिट कार्ड बिल का ड‌्यू डेट आने पर आपको नज करता है, आपको याद दिलाता है।बिल्कुल है सुरक्षितबिपिन प्रीत सिंह का कहना है कि यह अकाउंट एग्रीगेटर फ्रेमवर्क का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स को सुरक्षित और प्रभावी तरीके से सभी वित्तीय संस्थानों के साथ आंकड़ों को साझा करने में मदद करता है। लेंस, उन्नत तकनीक और डेटा साइंस का इस्तेमाल करते हुए जटिल वित्तीय आंकड़ों को आसान बनाने का काम करता है। इससे पहले यह काफी जटिल हुआ करता था और इसे करने के लिए काफी मेहनत करनी होती थी, जो अब बेहद आसान हो गई है। जहां तक आपके अकाउंट की सुरक्षा की बात है तो उससे कोई समझौता नहीं किया जाता है। आपकी गोपनीय जानकारी को यह किसी से शेयर नहीं करता है। यह आपके लेनदेन विवरण समेत किसी की कुल संपत्ति, आमदनी और खर्च के स्मार्ट वर्गीकरण, बैंक खाता बचत से संबंधित ट्रेंड्स, खर्च, निवेश और पुनर्भुगतान की निगरानी की सुविधा देता है।और भी हैं फायदेलेंस के बारे में ऊपर जो बातें बताई गई है, वह सिर्फ वहीं तक सीमित नहीं है। इसके जरिए यूजर्स आसानी से अपने बैंक स्टेटमेंट (Bank Account Statement) को डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही आगामी बिल्स और तय समय पर किए जाने वाले नियमित भुगतान और खर्च की समझ हासिल कर सकते हैं ताकि वह अपने मासिक खर्च को लेकर बेहतर बजट बना पाएं।