Burhanpur: शॅापिंग मॅाल में बने कैफे की छत से कूदी नाबालिग, सुसाइड नोट बरामद; जांच में खुलेगा आत्महत्या का राज

बुरहानपुर में एक शॉपिंग मॉल की छत से कूदकर एक नाबालिग युवती ने आत्महत्या किया। युवती शुक्रवार की देर शाम शॉपिंग मॉल की चौथी मंजिल पर स्थित एक कैफे में पार्सल लेने गई हुई थी। कुछ खाने की चीजों को ऑर्डर किया और उसके बाद कैफे की छत से छलांग लगा दी।