केंद्र का निर्देश : पहली कक्षा 1 में एडमिशन के वक्त बच्चे की उम्र 6 साल से कम नहीं हो

नई दिल्‍ली (dailyhindinews.com)। केंद्र सरकार ने राज्यों को यह निर्देश दिया है कि कक्षा 1 में एडमिशन के वक्त बच्चे की उम्र 6 साल से कम नहीं होनी चाहिए। मौजूदा व्यवस्था के अनुसार, अभी एडमिशन के दौरान बच्चे की उम्र को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासिच प्रदेशों में एक समान व्यवस्था नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।

इन राज्यों में अभी ये है एडमिशन की व्यवस्था एडमिशन के दौरान बच्चे की उम्र को लेकर कोई एक समान व्यवस्था नहीं है। दिल्ली, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में एडमिशन के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु सीमा 5 साल है। वहीं उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल न्यूनतम आयु 6 साल है। इसी को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह निर्देश दिया है।

मंत्रालय ने राज्यों से नई शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए क्लास 1 में एडममिशन के लिए बच्चे की न्यूनतम उम्र 6 साल या उससे ऊपर रखें। नई शिक्षा नीति के तहत पूरा गणित समझिएकेंद्र सरकार की ओर से पेश की गई नई शिक्षा नीति के तहत दो स्टेज में बांटा गया है। 5+3+3+4 के तहत पहला स्टेज उन छात्रों के लिए है जिनकी उम्र 3 से लेकर 8 साल तक है।

प्राइमरी या आंगनवाड़ी या कक्षा 2 में पढ़ने वाले छात्र आते हैं। वही दूसरे स्टेज में 8 से 11 साल तक के बच्चे शामिल हैं। यह कक्षा तीसरी से पांचवी तक के लिए है। अगला स्टेज 11 से 14 साल तक के बच्चों के लिए है। कक्षा 6वीं से 8वीं तक के छात्र इसमें शामिल हैं। अंतिम स्टेज 14 साल से 18 साल तक के बच्चों के लिए है। इसमें क्लास 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट आते हैं।

पीएम की लिखी किताब ‘एग्जाम वॉरियर्स’ को स्कूल लाइब्रेरी में रखने के निर्देश केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इसके अलावा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सभी स्कूल लाइब्रेरी में पीएम मोदी की लिखी किताब एग्जाम वॉरियर्स को उपवब्ध कराने को कहा है। शिक्षा मंत्री ने सभी राज्यों के सीएम से यह निवेदन किया है कि इस किताब को समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रत्येक स्कूल की लाइब्रेरी में रखने को कहा है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस किताब से ज्यादा से ज्यादा छात्र, टीचर और अभिभावकों को फायदा होगा। लोगों तक इस किताब के माध्यम से पीएम मोदी की ओर से दी गई ज्ञान की बातें पहुंचेंगी।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021