मध्य प्रदेश के इंदौर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार रेप की घटनाओं में इजाफा हो रहा है तो वहीं पुलिस भी बढ़ती रेप की घटनाओं को रोकने के लिए अलग-अलग तरह से जागरूकता अभियान चला रही है. इसी के ही साथ पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई भी कर रही है. वहीं दूसरी ओर एक अजीबोगरीब मामला इंदौर में सामने आया हैं. यहां पर एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने कुत्ते के साथ अश्लील हरकत की घटना को अंजाम दिया है. अधेड़ उम्र के व्यक्ति के द्वारा जब कुत्ते के साथ अप्राकृतिक कृत्य की घटना को अंजाम दिया जा रहा था, उसी समय कुछ रहवासियों ने उसे हरकत करते हुए देख लिया.
इसके बाद रहवासियों ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. कनाडिया पुलिस इस पूरे मामले में अधेड़ उम्र के व्यक्ति को पकड़कर थाने ले गई और पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीपल फॉर एनिमल की सदस्य प्रियांशु जैन को जब पूरे मामले की जानकारी लगी तो वह कनाडिया थाने पर पहुंची और घटना से संबंधित कुछ फोटो और वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध करवाएं, साथ ही कनाडिया पुलिस से यह भी मांग करी कि आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के साथ ही धारा 377 अप्राकृतिक कृत्य के तहत भी प्रकरण दर्ज किया जाए.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
फिलहाल पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. जिन रहवासियों ने अधेड़ उम्र के व्यक्ति को इस तरह की हरकत करते हुए देखा उनके भी बयान पुलिस ले रही है, लेकिन जिस तरह से अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने एक मूक प्राणी के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत को अंजाम दिया उसे अनुमान लगाया जा सकता है कि व्यक्ति किस तरह की गंदी सोच का है. इंदौर में इस तरह की घटना पहली बार ही सामने आई है. पुलिस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
गार्डन में कर रहा था कुत्ते के साथ अप्राकृतिक कृत्य
आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही जा रही है. पुलिस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपी व्यक्ति के प्रोफाइल और उसके अलग-अलग अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी छानबीन करने में जुटी है. वही बताया जा रहा है कि अधेड़ उम्र का अन्य थाना क्षेत्र में भी अपराधिक रिकॉर्ड भी खगला जा रहा है. व्यक्ति कनाडिया थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है और रोजाना वह गार्डन में आता था, लेकिन जब वह गार्डन में आया तो आज किसी व्यक्ति ने उसको कुत्ते के साथ अप्राकृतिक कृत्य करते हुए देख लिया और उसके बाद ही पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी.