नोएडा सेक्टर-62 से वैशाली को जोड़ेगी मेट्रो, किसे और कैसे होगा फायदा… DMRC के प्लान को डिटेल में समझ लीजिए

नई दिल्ली : नोएडा से गाजियाबाद आने जाने वाले लोगों का सफर आसान होने वाला है। दिल्ली मेट्रो ने के साथ मिलकर नोएडा सेक्टर 62 से वैशाली मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो लाइन का प्रस्ताव पेश किया है। नए प्रस्ताव में 5.83 किलोमीटर का रूट नेशनल हाईवे 9 को क्रास करेगा। यह मेट्रो की ब्लू लाइन का ही एक्सटेंशन होगा। प्रस्तावित रूट पर मेट्रो सीआईएसएफ कैंप, डीपीएस इंदिरापुरम, रामलीला ग्राउंड, नीति खंड, ज्ञान खंड से होकर गुजरेगी। इस नई प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 1166 करोड़ रुपये है। नए प्रस्ताव के अनुसार मेट्रो वैशाली से इलेक्ट्रोनिक सिटी को कनेक्ट करेगी। नहीं लगाना होगा दिल्ली का चक्करप्रस्तावित नए लाइन के बनने के बाद ब्लू लाइन पर यात्रियों के लिए गाजियाबाद और नोएडा के दोनों रूट खुल जाएंगे। इन नए रूट से गाजियाबाद से नोएडा आने वाले लोगों को सीधे-सीधे फायदा होगा। गाजियाबाद वाले लोग बिना दिल्ली जाए सीधे मेट्रो से नोएडा आ सकेंगे। अभी गाजियाबाद में रहने वाले लोगों को नोएडा आने के लिए ब्लू लाइन से यमुना बैंक आना होता है। इसके बाद वहां से नोएडा वाली मेट्रो पकड़नी पड़ती है। इसके अलावा आनंद विहार से पिंक लाइन से मयूर विहार एक्सटेंशन पर चेंज करके ब्लू लाइन पकड़ी पड़ती है। नए लाइन के बाद वे 15 से 20 मिनट में गाजियाबाद से नोएडा आ सकेंगे। ऐसे में उन्हें दिल्ली का चक्कर नहीं लगाना होगा।रैपिडैक्स, मेट्रो का होगा तालमेलवर्तमान में दिल्ली से आने वाली ब्लू लाइन पर यमुना बैंक तक एक साथ आती है। इसके बाद एक लाइन वैशाली और दूसरी नोएडा की तरफ जाती है। जीडीए के वाइस प्रेसिडेंट और डीएम आरके सिंह का कहना है कि अब डीएमआरसी सिंगल रूट प्रोपोजल के साथ आई है। सिंह ने कहा, इसकी वजह है कि पहले के प्रोजेक्ट में शामिल स्टेशन रैपिडैक्स ट्रेन से जुड़ रहे हैं। नए रैपिडैक्स रूट पर साहिबाबाद स्टेशन वैशाली मेट्रो स्टेशन से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में यात्री मेट्रो से नोएडा सेक्टर 62 से वैशाली मेट्रो आने के बाद साहिबाबाद से रैपिडैक्स ट्रेन पकड़ सकेगे। इस तरह से दो तरह की ट्रांसपोर्ट सिस्टम आसानी से मिल सकेंगे। साथ ही इससे नोएडा और गाजियाबाद के बीच कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी। केंद्र सरकार करेगी 50 फीसदी खर्च इस प्रस्ताव के बाद दिल्ली मेट्रो डीपीआर तैयार करेगा। इस प्रोपोजल में प्रस्तावित फंडिंग के अनुसार प्रोजेक्ट की 50 फीसदी लागत केंद्र सरकार, 30 फीसदी राज्य सरकार और 20 फीसदी लागत जीडीए, यूपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी, हाउसिंग बोर्ड जैसी एजेंसियां वहन करेंगी। नए प्रस्ताव के अनुसार मेट्रो वैशाली से इलेक्ट्रोनिक सिटी को कनेक्ट करेगी। इससे ब्लू लाइन पर यात्रियों के लिए गाजियाबाद और नोएडा के दोनों रूट खुल जाएंगे। वर्तमान में दिल्ली से आने वाली ब्लू लाइन पर यमुना बैंक तक एक साथ आती है। इसके बाद एक लाइन वैशाली और दूसरी नोएडा की तरफ जाती है।दो प्रस्ताव खारिज कर चुकी है यूपी सरकारदो प्रस्तावों को खारिज कर चुकी है यूपी इससे पहले यूपी सरकार इलेक्ट्रोनिक सिटी से साहिबाबाद और वैशाली से मोहन नगर के प्रोजेक्ट को खारिज कर चुकी है। इन प्रोजेक्ट में राज्य सरकार के फंडिंग में हिस्सेदारी को लेकर बात अटकी थी। इलेक्ट्रोनिक सिटी से साहिबाबाद के प्रोजेक्ट की लागत 1517 करोड़ रुपये थी। वहीं, वैशाली से मोहन नगर प्रोजेक्ट की लागत 1808 करोड़ रुपये थी। ये दोनों प्रोजेक्ट दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन () की तरफ से ही पेश किए गए थे। इस संबंध में जीडीए के अधिकारी ने बताया कि यूपी सरकार ने जरूरी फंडिंग से इनकार कर दिया था।