दिल्ली में अरेस्ट किया गया ‘मेसी फुटबॉलर’, कारनामे सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे

नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में कप्तान लियोनेल मेसी की बदौलत अर्जेंटीना ने 36 साल बाद खिताब जीता। पूरी दुनिया में अर्जेंटीना की जीत को ‘मेसी का मैजिक’ बताया गया लेकिन दिल्ली में अलग ही ‘मेसी गैंग’ चल रहा है। जी हां, नाम पर मत जाइए। दिल्ली वाला मेसी भी फुटबॉलर है लेकिन क्राइम की दुनिया में यह कुख्यात है। दक्षिण जिले के सीआर पार्क थाना पुलिस ने जेबतराश ‘मेसी गैंग’ का भंडाफोड़ किया है। इनसे चोरी के 56 फोन और एक ऑटो बरामद किए गए हैं। दिलचस्प यह है कि गैंग का सरगना पिंकू मेसी एक फुटबॉलर है, जिस पर मर्डर समेत 10 केस हैं। चारों आरोपी नशे के आदी हैं।

आरोपियों की शिनाख्त बदरपुर के मीठापुर निवासी अजय कुमार (37), फरीदाबाद के पम्मी उर्फ अजय (52), तिगड़ी निवासी फिरोज खान उर्फ जफर (30) और जसोला विहार के पिंकू मेसी उर्फ अन्नी मेसी उर्फ जेम्स (43) के तौर पर हुई है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से 55 मामले सुलझाने का दावा किया है।

डीसीपी (साउथ) चंदन चौधरी ने बताया कि एसएचओ रितेश शर्मा की लीडरशिप में एसआई अमित और विशाल तिवारी की टीम 20 दिसंबर को पट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध ऑटो दिखा। इसे रोका, तो इसमें 4 लोग बैठे थे। इनसे इलाके में मौजूदगी की वजह पूछी। शुरुआत में ये बरगलाने की कोशिश करने लगे।

तलाशी लेने पर इनके पास से 11 फोन बरामद हुए, जिनके बारे में ये कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जांच में ये फोन चोरी के निकले। आरोपियों से पूछताछ के बाद 45 और फोन बरामद किए गए। आरोपियों ने खुलासा किया कि वो 4-5 साल से साउथ और साउथ ईस्ट जिले में वारदात कर रहे थे। भीड़-भाड़ वाले इलाके में ध्यान बंटा कर फोन और अन्य महंगी चीजें चोरी कर लेते थे। फिर ऑटो से फरार हो जाते थे।