मिलिए उन मंत्रीजी से जो बताते हैं ओडिशा को अलग देश, घूंघट खींचने में हैं माहिर

बीबीसी ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में भारत के नक्शे से कश्मीर को हटा दिया और मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री ने ओडिशा को अलग देश बता दिया है. मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेलअब अपने सामान्य ज्ञान के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. प्रेमसिंह पटेल ओडिशा को दूसरा देश मानते हैं. हाल में मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री से जुड़ा सवाल पूछा गया. रिपोर्टर ने पूछा, ओडिशा में स्वास्थ्य मंत्री को पुलिस ने गोली मारी. मंत्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर और क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए.
रिपोर्टर के सवाल पर प्रेमसिंह ने जवाब देते हुए कहा, हम दूसरे देश की बात नहीं करते. इसके बाद ठहाके लगाते हुए वो निकल गए. उनका वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फोटो खिंचाने के लिए महिला का घूंघट खींचने वाले मंत्री
यह कोई पहला मौका नहीं है जब पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल का बयान सुर्खियां बटोर रहा है. पिछले साल मई में मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के मूंग वितरण के दौरान मंत्री प्रेम सिंह ने फोटो खिंचवाने के लिए एक महिला का घूंघट खींच दिया. उनका वीडियो वायरल भी हुआ था. विवाद बढ़ने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि वो 1993 से लगातार विधायक हैं. क्षेत्र में सभी को जानते हैं. महिला को उन्होंने बेटी समझकर उसका घूंघट हटाया था और उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रहा है.
वायरल हुआ था यह वीडियो

MP: बड़वानी जिले से पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल का वीडियो वायरल हुआ है। एक कार्यक्रम में उन्होंने फोटो खिंचवाने के दौरान मर्यादा लांघते हुए महिला का हाथ पकड़ा और घूंघट सरकाया। भोपाल में प्रदेश के प्राथमिक,माध्यमिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को मूंग विरतण कार्यक्रम था। pic.twitter.com/vAflYPk8Vb
— Sushil Kaushik (@SushilKaushikMP) May 28, 2022

कोरोना में मौतों पर दिया था विवादित बयान
अप्रैल, 2021 में भी प्रेम सिंह पटेल ने विवादित बयान दिया था. कोरोना से बढ़ती मौतों के बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया तो कहा, इन मौतों को कोई भी नहीं रोक नहीं सकता. आपका कहना है कि हर दिन बहुत से लोगों की मौत हो रही है. अगर लोग बुजुर्ग हो जाते हैं तो मरना भी पड़ता है. इस तरह उन्होंने कोरोना से होने वाली मौतों को उम्र से जोड़ा, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया था.
अब ओडिशा को बताया दूसरा देश

Shameful behaviour of Madhya Pradesh Animal husbandry minister Minister Premsingh Patel towards Odisha .
This has exposed the mindset of BJP towards Odisha .#NabaDas pic.twitter.com/hSjIdp6tH2
— Anuj (@Anuj_utkala) January 30, 2023

बड़वानी से 5 बार विधायक
प्रेमसिंह पटेल बड़वानी से 5 बार विधायक रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रेमसिंह 2018 के विधानसभा चुनाव में अपने शपथ पत्र को लेकर भी चर्चा में आए थे. अपने शपथ पत्र में उन्होंने 4 पत्नियों की सम्पत्तियों का जिक्र किया था. 19 दिसंबर 1956 को जन्मे विधायक प्रेम सिंह पटेल ने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की है. 1980 में वो सरपंच बने और 10 साल सरपंच रहे. 1990 में उन्हें जनपद उपाध्यक्ष चुना गया और 1993 में भारतीय जनता पार्टी से टिकट मिला, इस तरह वो पहला विधानसभा चुनाव जीते.
1993 के चुनाव में खरगोन जिले की 10 सीटों में से एकमात्र बड़वानी सीट पर भाजपा नेता प्रेमसिंह पटेल ने जीत हासिल की थी. 1998 में विधानसभा चुनाव में साले सायसिंह पटेल को हराया. 2003 और 2008 में तेरसिंह पटेल और राजन मंडलोई को हराकर भाजपा को जीत दिलाई.
वहीं, 2013 में कांग्रेस प्रत्याशी और भतीजे रमेश पटेल से सीट हार गए. 2017 में निकाय चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा. 2018 में वापस जीत हासिल की और त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दलीय राजन मंडलोई व कांग्रेस प्रत्याशी रमेश को हराकर शिवराज सरकार में मंत्री बने.