BJP में कई लोगों का घुट रहा दम, कांग्रेस जल्‍द देगी ‘ऑक्‍सीजन’… ह‍िमाचल CM की चेतावनी

श‍िमला: कल खेल में हम हों न हों, गर्दिश में तारे रहेंगे सदा…जीना यहां मरना यहां। ह‍िन्‍दी फ‍िल्‍म ‘मेरा नाम जोकर’ का यह गीत गुनगुनाते ने ह‍िमाचल व‍िधानसभा चुनाव में वो खेल कर द‍िया, ज‍िसकी बीजेपी ने कभी कल्‍पना भी नहीं की होगी। ह‍िमाचल में सत्तारूढ़ बीजेपी को बाहर कर मुख्‍यमंत्री की कुर्सी संभालने वाले सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रव‍िवार को एक न्‍यूज चैनल से बातचीत की। इस दौरान सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्‍यमंत्री पद के दावेदारी पर बड़ी बात कही। उन्‍होंने कहा क‍ि कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई के भीतर कोई अंतर्कलह नहीं है। मुख्यमंत्री पद के लिए होड़ थी, क्योंकि तीन-चार दावेदार थे। अगर कुछ गलत होता, तो राजस्थान जैसी स्थिति हो जाती। सुक्‍खू ने बीजेपी से तोड़फोड़ का डर होने के सवाल पर कहा क‍ि अब टूटने की बारी बीजेपी की है। बीजेपी में कई लोगों का दम घुट रहा है। उन्‍हें आने वाले समय में कांग्रेस की ओर से ही ‘ऑक्‍सीजन’ म‍िलेगा। हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी को ऑपरेशन लोटस के ल‍िए चैलेंज क‍िया।

ह‍िमाचल प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी पर इन खबरों को लेकर भी निशाना साधा कि कांग्रेस के कुछ विधायक उससे हाथ मिला सकते हैं। उन्होंने कहा क‍ि कांग्रेस का कोई सदस्य पार्टी नहीं छोड़ेगा। उन्‍होंने कहा क‍ि ह‍िन्‍दुस्‍तान में बीजेपी ही अब तक दूसरे दलों के व‍िधायकों को तोड़ती आई है लेक‍िन अब बारी हमारी है। आने वाले समय में ह‍िमाचल बीजेपी में भगदड़ मचने वाली है। उन्होंने कहा कि ह‍िमाचल के लोगों ने बीजेपी के कुशासन के खिलाफ मतदान किया है।


राहुल गांधी के भाषण का मजाक बनाने में जुटी बीजेपी

ह‍िमाचल सीएम ने कहा क‍ि देश बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों का सामना कर रहा है, लेकिन बीजेपी राहुल गांधी के भाषण का मजाक बनाने में जुटी है। वह राहुल गांधी के ख‍िलाफ हथकंडों का इस्तेमाल कर लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्‍होंने कहा क‍ि राहुल गांधी सौ द‍िन से अध‍िक समय से भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। उनका यह कदम देश को एक सूत्र में प‍िराने के ल‍िए ही है।

तवांग पर राहुल गांधी के बयान का कैसे क‍िया बचाव? तवांग पर राहुल गांधी के बयान का बचाव करते हुए ह‍िमाचल सीएम ने कहा क‍ि राहुल गांधी ने भारतीय सैन‍िकों और चीनी सैन‍िकों के बीच हुई झड़प को लेकर सवाल क‍िया है। राहुल गांधी पर वही लोग कमेंट कर रहे हैं ज‍िनका नाम काफी द‍िनों तक टीवी पर आया नहीं है। उन्‍होंने कहा क‍ि राष्‍ट्रभक्ति और देशभक्‍त‍ि की पर‍िभाषा आज उन पर टिप्‍पणी कर रही है ज‍िनका पर‍िवार देश के ल‍िए बल‍िदान देता आया है। उन्‍होंने सवाल क‍िया क‍ि बीजेपी के क‍िसी नेता का नाम बता दीज‍िए ज‍िसने देश के ल‍िए अपना बल‍िदान द‍िया हो।

पुरानी पेंशन पर क्‍या बोले ह‍िमाचल सीएम मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लोगों के कल्याण के वास्ते काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। विधानसभा चुनाव में लोगों से किए गए 10 वादों को पूरा करेगी। विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 680 करोड़ रुपये की ‘स्टार्टअप निधि’, एक लाख नौकरियां देने, 18 से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं के लिए 1500 रुपये प्रति माह और मोबाइल क्लीनिक के माध्यम से हर गांव में मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की थी।