इंदौर में एक विदेशी तोते के कई दावेदार! कीमत लाखों में; पैरों में पहन रखी है खास रिंग

इंदौर में एक तोते के मालिकाना हक का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामला पुलिस और वन विभाग तक पहुंचा है. फिलहाल इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में इस तोते की देखरेख की जा रही है. बताया जाता है कि तोता मकाउ नस्ल का है. मकाउ तोता साउथ अफ्रीका में पाया जाता है. इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि जबतक इसके मालिक का पता नहीं चल जाता, तबतक यह चिड़ियाघर में ही रहेगा.
बता दें कि इसके मालिकाना हक के लिए इसलिए विवाद की स्थिति बनी है, क्योंकि इसकी कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा है. तोते के गले में चमकीला लॉकेट और पैरों में रिंग के कारण कई लोग इस तोते पर अपना दावा कर रहे हैं. बताया जाता है कि इंदौर के हीरानगर क्षेत्र के बजरंग नगर में एक मकाउ तोता कहीं से उड़कर आया और लगातार कई घरों की छत पर बैठा. इसके बाद लोगों में उसे पकड़ने की होड़ मच गई.
तोते के पैर में रिंग बंधी है
देवेंद्र ललावत नामक व्यक्ति ने आखिरकार इसे पकड़ लिया और इस तोते पर अपना हक जताया. दरअसल इस मकाउ के पैर में एक चमकीली रिंग है. इसे लेकर अफवाह उड़ी कि ये सोने का रिंग है. कुछ और लोगों ने इस पर दावा जताया है. इसके बाद पुलिस तक शिकायत पहुंच गई. पुलिस ने इसे लेकर इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय प्रबंधन को सूचना दी और बजरंग नगर से मकाउ को रेस्क्यू किया गया.
चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि तोते को लेकर कई लोगों ने अपनी दावेदारी की है. इसलिए असली मालिक कौन है, उसका पहचान करना मुश्किल हो गया है.
तोते को पक्षी विहार में रखा गया
विदेशी नस्ल के इस मकाउ तोते को जू के पक्षी विहार में आइसोलेशन में रखा गया है. प्रबंधन अब तोते के पैर में लगी रिंग से उसके मालिक के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि तोते से संबंधित सभी दस्तावेज भी देखे जाएंगे, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. बहरहाल मकाउ के मलिकाना हक का ये मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.