Mandla: सीधी के बाद मंडला में पेशाब कांड, सरकारी स्कूल की छात्राओं की पानी की बोतल में भरा, परिजनों में रोष

बिछिया के ग्राम लफरा के हाई स्कूल की तीन छात्राओं के पानी की बॉतल में पेशाब मिलाने की बात सामने आ रही है। छात्राओं के अनुसार एक छात्रा ने तो पेशाब मिला पानी पी भी लिया था, जबकि दूसरी छात्रा ने स्मैल आने पर पानी छोड़ दिया।