पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैलिफोर्निया में पंजाबी परिवार के हुए कत्ल की जांच के लिए संयुक्त राज्य अमरीका की फेडरल सरकार को प्रभावित करने के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री के दख़ल की मांग की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि राज्य के होशियारपुर जिले के हरसी गांव के साथ सम्बन्धित पंजाबी परिवार का कैलिफोर्निया में कत्ल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मिलीं रिपोर्ट्स के अनुसार परिवार को पहले अगवा किया गया और बाद में बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है, जिसने हर किसी ख़ास कर विश्व भर में बसते पंजाबियों को झंझोड़ कर रख दिया है. भगवंत मान ने कहा कि इस कत्ल ने अमरीका जैसे उन्नत देशों में भी पंजाबियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. केंद्रीय विदेश मंत्री डा. एस जय शंकर के दख़ल की माँग करते हुए उनसे अपील की कि वह संयुक्त राज्य की फेडरल सरकार को इस मामले की गहराई से जांच करवाने के लिए दबाव डालें.
पंजाबियों की सुरक्षा अहम
मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशों में बसते पंजाबियों में सुरक्षा की भावना पैदा करना समय की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को अमरीका में रहते पंजाबियों की सुरक्षा का मुद्दा अमरीका में अपने हमरुतबा के पास उठाना चाहिए भगवंत मान ने कहा कि वहां रहते पंजाबियों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए इसको सबसे अधिक प्राथमिकता दी जानी चाहिए. मान ने बताया कि मृतकों की पहचान जसदीप सिंह, जसलीन कौर, अमनदीप सिंह और आठ महीने की बच्ची रूही के तौर पर हुई है.
अमेरिका में सिख परिवार का कत्ल
पंजाब के होशियारपुर के टांडा के रहने वाले के परिवार के चार सदस्यों की अमेरिका के कैलिफोर्निया में किडनैपिंग के बाद हत्या का मामला सामने आया है.पूरा परिवार टांडा के हरसीपिंड का रहने वाला बताया जा रहा है.जानकारी के मुताबिक यह परिवार 15 साल पहले ही पंजाब से अमेरिका शिफ्ट हो गया था.यह घटना कैलिफोर्निया के मर्सिड काउंटी के साउथ हाईवे पर हुई. 48 साल के शख्स को सिख परिवार के कत्ल के मामले में हिरासत में लिया गया था. वहीं पुलिस गायब परिवार को ढूढने में नाकाम रही थी.एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. अपहरण की घटना के बाद से पंजाब में रहने वाले उनके रिश्तेदार सदमे में हैं.