कोलकाता (dailyhindinews.com)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ग्रामीण सड़कों के विकास के लिए हुगली जिले के सिंगूर से मंगलवार को एक योजना शुरू करेंगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘पथश्री-रास्ताश्री’ योजना के तहत राज्य के 29,475 गांवों में करीब 12,000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण या पुनर्निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना से 22 जिलों को फायदा होगा, क्योंकि इस योजना के तहत 8467 सड़कों को मंजूरी प्रदान की गई है।इसे भी पढ़ें: Punjab Government ने तीन लाख से ज्यादा दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड जारी किए
पंचायती राज मंत्री बी. मन्ना ने कहा, राज्य सरकार की वित्तीय सहायता से नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा और पुरानी सड़कों को निश्चित समय में पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज सिंगूर से योजना की शुरुआत करेंगी। अधिकारी ने कहा कि योजना के तहत 1,548 सड़कों का उन्नयन किया जाएगा।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021