ममता बनर्जी ने बंगाल में बाढ़ की स्थिति के लिए केंद्र को ठहराया जिम्मेदार, गंभीर साजिश का जताया संदेह

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को केंद्र पर दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के बांधों की सफाई करने में विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि इस कारण पानी छोड़े जाने से राज्य के कई जिलों में भीषण बाढ़ आ गई। ममता ने डीवीसी को इस ‘‘मानव निर्मित’’ बाढ़ के लिए जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि राज्य में ऐसी स्थिति पैदा करने के लिए कोई साजिश की गई है।Bengal is suffering catastrophic floods, and the root cause is the CRIMINAL NEGLIGENCE of Centre-controlled DVC!For years, they’ve turned a blind eye to the need for dredging and desiltation.And now, the people of Bengal are paying the price for their indifference. pic.twitter.com/Q7IIpzWjna— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) September 19, 2024

डीवीसी बांध मैथन और पंचेत में स्थित हैं। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पाशकुड़ा में बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि वह निगम के साथ सभी संबंध तोड़ देंगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह बारिश का पानी नहीं है, यह केंद्र सरकार की संस्था डीवीसी द्वारा अपने बांधों से छोड़ा गया पानी है। यह मानव निर्मित बाढ़ है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’’Smt. @MamataOfficial visited the flood-affected regions of Panskura.From assessing the situation on the ground to swiftly initiating relief efforts, she took every necessary step to ensure the well-being of affected families.Her hands-on approach and commitment during these… pic.twitter.com/PENnzuPho4— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) September 19, 2024

सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार डीवीसी के बांधों की सफाई क्यों नहीं कर रही है, जहां जल भंडारण क्षमता 36 प्रतिशत कम हो गई है। इसमें एक बड़ी साजिश की गई है। हम इसके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। ममता ने दावा किया कि डीवीसी ने इस वर्ष 5.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा है, जिससे मौजूदा संकट बढ़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दूंगी कि सभी को पर्याप्त राहत सामग्री मिले।’’What Bengal is facing today isn’t a natural disaster – it’s a MAN-MADE TRAGEDY.This isn’t just the result of heavy rainfall; this is a PLANNED FLOOD, a calculated conspiracy to make innocent people suffer!If this callousness continues, Bengal will be forced to SEVER ALL TIES… pic.twitter.com/oZ216D4vIq— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) September 19, 2024

इस बीच केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कुछ हिस्सों का दौरा किया और लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित की। मजूमदार ने आरोप लगाया कि राज्य प्रशासन तीन दिन पहले भारी बारिश के कारण क्षेत्र में आई बाढ़ के बाद से फंसे लोगों तक नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन द्वारा कोई राहत सामग्री नहीं भेजी गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार केवल बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन लोगों के साथ खड़ी नहीं है। हम यहां उनका साथ देने आए हैं। हम तिरपाल और कुछ खाद्य सामग्री लेकर आए हैं।’’