
जानकारी के अनुसार, बल्लारशाह स्टेशन पर घटना के वक्त कई यात्री काजीपेट-पुणे एक्सप्रेस पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक से प्लेटफॉर्म नंबर चार पर जा रहे थे। अचानक पुल का सेंट्रल स्लैब गिर गया। इससे वहां से गुजरने वाले यात्री सीधे पटरी से उतर गए। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना में 4 लोग घायल
मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि नागपुर मंडल के बल्लारशाह में रविवार शाम करीब 5.10 बजे फुट ओवर ब्रिज का प्री-कास्ट स्लैब का हिस्सा गिर गया। घटना में 4 लोग घायल हो गए और सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल भेज दिया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं।