सान्ध्य टाइम्स ब्यूरो/नवीन निश्चलः साउथ दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में सुबह-सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन पर सड़क का 50 फुट गहरा और 25 से 30 फुट लम्बा हिस्सा धंस गया। सड़क धंसने से निर्माण कार्य में लगी एक क्रेन भी उसमें समा गई। गनीमत रही कि उस समय कोई मजदूर काम नहीं कर रहा था। यह घटना सुबह 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। लोगों के अनुसार, सड़क धंसने के कारण मैदानगढ़ी से साकेत जाने वाली सड़क पूरी तरह से बन्द हो गई है। मेट्रो के कर्मचारी सड़क को ठीक करने मे जुट गए हैं।गौरतलब है कि मैदानगढ़ी मेट्रो स्टेशन का अंडर ग्राउंड निर्माण कार्य चल रहा है। यहां पिछले एक साल से काम चल रहा है। स्थानीय रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन के प्रेजिडेंट महावीर प्रधान ने बताया कि तीन चार दिन से सड़क में कहीं कहीं दरार आ रही थी, लेकिन मेट्रो निर्माण करने में लगी कम्पनी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसकी वजह से यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि यह तड़के चार बजे हुआ।11 मेट्रो स्टेशनों पर अतिक्रमण हटाने का अभियानवहीं, ने मल्टीमॉडल इंटीग्रेशन की सुविधा वाले मेट्रो स्टेशनों में से 11 पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया है। इस अभियान का मकसद अतिक्रमण हटाकर मेट्रो स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों की आवाजाही आसान की जा सके। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने ये जानकारी देते हुए बताया कि ये अभियान 17 मई से शुरू किया गया है और 31 मई तक जारी रहेगा। जिन स्टेशनों पर ये अभियान शुरू किया गया है, उनमें पंजाबी बाग, आजादपुर, जनकपुरी वेस्ट, दिल्ली कैंट, नेहरू एन्कलेव, जसोला विहार शाहीन बाग, मयूर विहार फेज 1, वेलकम, दिल्ली गेट, कश्मीरी गेट और छतरपुर शामिल हैं। इस अभियान में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ और मेट्रो स्टेशनों के कर्मचारियों को शामिल किया गया है। इस अभियान के तहत स्टेशनों पर यात्रियों के चलने के लिए बनाए गए फुटपाथ को अतिक्रमणमुक्त करना, स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट पर अगर अवरोध है, तो उसे हटाना शामिल है। ये अभियान सुबह 8 से 11 और शाम को 5 से 8 बजे तक चलेगा। गौरतलब है कि इस वक्त दिल्ली मेट्रो की लाइनों पर 61 मेट्रो स्टेशन मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन वाले हैं और 10 अन्य स्टेशनों पर ये कार्य चल रहा है।