
समाचार एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट शो में ओवैसी ने फिल्म पठान को लेकर मचे बवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। ओवैसी से जब फिल्म के गाने की कंट्रोवर्सी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘ईमानदारी की बात यह है कि मैं पांच साल की पिक्चर बनाता हूं। दो घंटे की पिक्चर से मेरा कोई मतलब नहीं है।’
सेंसर बोर्ड पर उठाए सवाल
ओवैसी ने आगे कहा, ‘सेंसर बोर्ड क्या कर रहा है? सेंसर बोर्ड तो देश के प्रधानमंत्री की सरकार ने बनाया है, वो लोग क्या कर रहे हैं? क्यों हिपोक्रेसी (पाखंड) करते हैं बीजेपी वाले। अरे आप ही के लोगों को बैठाया है। संघियों को बैठाया आपने, संस्कारी लोगों को बैठाया आपने। वो लोग जब पास कर रहे हैं तो हम मुल्ला जी को क्यों पूछ रहे हैं आप?’
कलबुर्गी स्टेशन विवाद पर बोले ओवैसी
ओवैसी का पूरा इंटरव्यू शाम 7 बजे जारी होगा। फिलहाल इसका प्रोमो जारी किया गया है जिसमें ओवैसी कई मुद्दों पर बात करते दिख कहे हैं। उन्होंने कलबुर्गी रेलवे स्टेशन रंग विवाद पर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा, ‘कलबुर्गी रेलवे स्टेशन की किसी एक हिस्से पर हरा रंग आया था। खड़े हो गए बीजेपी-आरएसएस वाले कि ग्रीन कलर तो मुसलमानों का रंग है। तिरंगे में ग्रीन कलर है लेकिन आपने स्टेशन में वाइट रंग कर दिया।’