Mahashivratri: महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर; शिखरों पर रंग-रोगन तो गर्भगृह में हो रही सफाई

पीआरओ गौरी जोशी ने बताया मंदिर कि साफ-सफाई और रंग-रोगन के बाद अब गर्भगृह में रजत मंडित दीवार तथा चांदी के रुद्रयंत्र की हर्बल केमिकल से सफाई की जा रही है। एक दो दिन में यह काम भी पूरा हो जाएगा।