Maharashtra: पुलिस ने रिजॉर्ट में छापा मारा, 12 लोगों को गिरफ्तार किया

नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर जिले के उमरेड में पुलिस ने बुधवार सुबह एक रिजॉर्ट में छापा मारा और अवैध तरीके से शराब पीने तथा अश्लील ढंग से नाचने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि नागपुर ग्रामीण पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने यह अभियान चलाया, जिसमें 12 पुरुष आरोपियों के अलावा छह महिलाओं को भी पकड़ा गया है जो वहां नृत्य कर रही थीं।