
अपडेट @8.15 PM- सीएम के जिले में बीजेपी का दबदबा
ठाणे जिले में सरपंच पद के लिए 42 ग्राम पंचायतों में 114 उम्मीदवारों सहित 219 सदस्य सीटों के लिए 613 उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम में बीजेपी का दबदबा रहा। फाइनल नतीजे में बीजेपी को सबसे ज्यादा 20 सीटों पर चुना गया। शिंदे समूह के 13 सरपंच और ठाकरे समूह के 5 और दो निर्दलीय सरपंच चुने गए।
अपडेट @6.38 PM- बीजेपी और एमवीए में कांटे की टक्कर
6336/7751 सीटों का रिजल्ट
शिंदे गुट- 761
उद्धव ठाकरे गुट-575
बीजेपी- 1806
कांग्रेस-816
एनसीपी- 1177
अन्य-1201
बीजेपी-शिंदे गुट-2567
महाविकास अघाड़ी-2568
किस दल को मिली कितनी सीटें?
राज्य में 7751 सीटों पर पंचायत चुनाव सम्पन्न हुआ था। जिसमें से अब तक 4035 सीटों पर आए हुए नतीजों पर गौर करें तो बीजेपी को 1161 सीटें मिली हैं, शिंदे गुट को 404 सीटें मिली हैं, ठाकरे गुट को 541, कांग्रेस को 498 वहीं एनसीपी को 723 सीटें मिली हैं। जबकि अन्य पार्टियों को मिलाकर 714 सीटें मिली हैं।
सत्ता बदलते ही बदला पैटर्न
महाराष्ट्र में फिलहाल शिंदे-फडणवीस में सरकार है। ऐसे में ग्राम पंचायत चुनावों के नतीजों में उनका बोलबाला नजर आ रहा है बीजेपी और शिंदे गुट को फिलहाल के नतीजों के मुताबिक सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं। ऐसा ही नजारा उस वक्त भी था जब राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार थी। उस वक्त शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी को भी इन चुनावों में अच्छी सीटें मिली थी। हालांकि। यह भी यह देखा गया था कि बीजेपी को एक सिंगल पार्टी के रूप में ग्राम पंचायत चुनाव में भी ज्यादा सीटें हासिल हुई थी। वही महा विकास आघाडी के तीनों दलों को मिलाकर अगर सीटों का आंकड़ा देखा जाए तो वह है सबसे ज्यादा था।
ग्रामपंचायत नतीजों में जीत के बाद बाद युवक की हत्या कर दी है। यह मामला उत्तर महाराष्ट्र के जामनेर तहसील के है। जामनेर तहसील के टाकली खुर्द की घटना है। नतीजों के बाद हारने और जीतने वाला गुट आमने- सामने आ गया था। पत्थर बाजी और मारपीट में धनराज माली नाम के युवक दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गयी है