Maharashtra Bhushan Award: Ajit Pawar ने CM एकनाथ शिंदे को लिखा पत्र, की ये मांग

नवी मुंबई में आयोजित महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह के दौरान लू लगने से 13 लोगों की मौत हो गई थी। करीबी मौसम केंद्र में घटना वाले दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खारघर क्षेत्र में रविवार को खुले मैदान में आयोजित कार्यक्रम में करीब सात लाख लोग पहुंचे थे। महाराष्ट्र एलओपी और एनसीपी नेता अजीत पवार ने महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार प्रदान करने के लिए एक कार्यक्रम के दौरान हीटस्ट्रोक के कारण 13 लोगों की मौत के बाद सीएम एकनाथ शिंदे को लिखा है। इसे भी पढ़ें: अजित के BJP में जाने की अटकलों को शरद पवार ने किया खारिज, बोले- यह सारी बातें सिर्फ मीडिया में हैंअजित पवार ने अपने पत्र में घटना की जांच सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराने और दोषियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने मृतक के परिजनों के लिए 20 लाख रुपये और प्रभावितों के लिए 5 लाख रुपये के साथ मुफ्त इलाज की भी मांग की है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए, जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि लू से हुई मौतों के लिए शिंदे सरकार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पुरस्कार समारोह में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हुईकांग्रेस ने जहां गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने और सरकार से इस्तीफे की मांग की, वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने इस त्रासदी की जांच की मांग की है। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल भी मौजूद थे।